Former Assam Chief Minister Tarun Gogoi's condition still remains critical. A slight improvement in his health was seen on Sunday, but now his condition is critical, he is still on ventilator, the doctors taking care of him have said that the condition of the former Chief Minister is 'very critical'. Superintendent of Guwahati Medical College Abhijeet Sharma said that a team of 9 doctors are engaged in his care.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. रविवार को उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार देखा गया था लेकिन अब उनकी हालत नाजुक है,वो अभी भी वेंटिलेचर पर हैं,उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘बेहद नाजुक’ है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 9 डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.
#Assam #TraunGogoi